हरिद्वार मेयर प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस में फंसा हुआ पेंच अब सुलझता हुआ दिखाई दे रहा है। पुख्ता सूत्रों के मुताबिक देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस की शनिवार को हुई बैठक में गहरे मंथन के बाद हरिद्वार मेयर सीट पर वरुण बालियान की माता अमरेश देवी का नाम पैनल में सबसे ऊपर बताया जा रहा है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि किसी भी वक्त उनके नाम का ऐलान पार्टी कर सकती है। वहीं एक चर्चित पीसीएस अधिकारी का नाम भी खूब चर्चाओं में था। हालांकि पार्टी आला कमान ने नाम को अंतिम दौर में कंसीडर नहीं किया है। बताते चले की अधिकांश नेताओं का समर्थन वरुण बालियान के साथ दिखाई दिया और दिल्ली से हरी झंडी मिलते ही मेयर प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं देहरादून सीट से कांग्रेस वीरेंद्र पोखरियाल के नाम का ऐलान कर सकती है। सूत्र बताते हैं कि एक दर्जन से ज्यादा मेयर प्रत्याशियों में पार्टी के आला नेताओं ने इस नाम पर बैठक में सहमति जताई है। हालांकि आधिकारिक तौर पर पार्टी द्वारा लिस्ट जारी करने के बाद ही यह माना जाएगा कि हरिद्वार और देहरादून से कांग्रेस का मेयर प्रत्याशी कौन होगा। फिलहाल नेताओं के दिलों की धड़कनें बढ़ीं हुई है।