नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा अब कुछ ही घंटे में सूची जारी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक देहरादून में वीरवार को हुई प्रदेश संगठन की बैठक में पैनल तैयार कर दिल्ली हाइकमान को भेज दिया गया है। अब प्रत्याशी के नाम के ऐलान के साथ मात्र औपचारिकता ही बाकी है। बैठक में भाजपा सांसदों से लेकर भाजपा के प्रदेश और सह प्रभारी मौजूद और वर्चुअली सीएम धामी मौजूद थे।
देहरादून में हुई पार्टी संगठन की बैठक
तथा हरिद्वार मेयर सेट को लेकर मंथन के बाद छन छन कर जानकारियां सामने आ रही हैं। भाजपा नगर विधायक ने बैठक में एकमात्र किरण जैसल के नाम की मजबूत पैरवी की है, तो वहीं भाजपा से ही अन्य नेताओं ने भी प्रत्याशियों के नाम की पैरवी की है, सूत्र बताते हैं कि पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी की धर्मपत्नी गीता चौधरी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कमल जौरा की पुत्रवधू की मजबूत पैरवी की है। तो वहीं सह प्रभारी रेखा वर्मा ने भी भाजपा नेता अल्का सैनी और डाक्टर कल्पना चौधरी के नाम की पैरवी की है। वहीं कुछ वरिष्ठ नेताओं ने सुनील प्रजापति की धर्मपत्नी को भी मेयर टिकट देने की मांग की है।
हालांकि संघ ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं। कुछ दिनों तक संघ निष्ठावान और बड़े कार्यकर्ता की खोज कर रहा था, अंततः प्रदेश नेतृत्व के नाम पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी अपनी सहमति जाता सकते हैं। ताजा जानकारी यह मिल रही है कि हरिद्वार नगर विधायक की मांग को पार्टी नजरअंदाज नहीं करेगी और संभवत किरण जैसल हरिद्वार से भाजपा मेयर पद की प्रत्याशी हो सकती हैं। सूत्र बताते हैं कि भाजपा ने तीन-चार नाम पैनल में तैयार कर पार्टी आला कमान को दिल्ली भेजे हैं, हरि झंडी मिलते ही उत्तराखंड निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की सूची को जारी कर दिया जाएगा।
कुछ वार्डों में भी कट सकते हैं भाजपा पार्षदों के टिकट
सूत्रों के मुताबिक वार्ड नंबर 58 एवं 60 में भाजपा टिकट में बदलाव करने जा रही है, वार्ड नंबर 60 में देश के पूर्व शिक्षा मंत्री के खासम खास का पार्षद का टिकट लगभग पक्का हो चुका है, तो वहीं वार्ड 58 में भी एक महिला नेता पर भाजपा भरोसा जताने जा रही है। हालांकि अभी साफ तौर पर कुछ नहीं कहां जा सकता। सूची जारी रहे होने के बाद ही स्पष्ट रूप से या कहें औपचारिक रूप से नाम सामने आ जाएंगे कि भाजपा का प्रत्याशी कौन होगा!