बदमाशों के साथ हरिद्वार एवं देहरादून पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दो फरार

Listen to this article

हरिद्वार 8 दिसंबर 2024। शनिवार देर रात तकरीबन एक बजे हरिद्वार जनपद में देहरादून पुलिस द्वारा एक संदिग्ध i10 कार का रुड़की की ओर से हरिद्वार की तरफ पीछा किया जा रहा था, तथा थाना बहादराबाद पुलिस को सूचना दी गई थी। शांतरशाह चौकी क्षेत्र अंतर्गत आरोग्यम के पास बहादराबाद पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व में चेकिंग की जा रही थी। वहां i10 बढेड़ी की ओर भागी। जिसका बहादराबाद पुलिस एवं देहरादून पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से पीछा किया गया। i10 कार में सवार 3 व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्म रक्षा में जवाबी पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश फरमान निवासी नाकुड सहारनपुर के पैर में गोली लगी है व 2 बदमाश जिनके नाम गुल्लू एवं गुलफाम मौके से फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है, घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है। घटना में घायल बदमाश पूर्व में आधा दर्जन से अधिक चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं में उत्तरप्रदेश एवं देहरादून और हरिद्वार से जेल जा चुका है। मौके से अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर खोखा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त i10 कार एवं तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है।

घायल बदमाश की तलाशी पर दो जिंदा कारतूस एवं सोने की चैन और सोने की अंगूठी बरामद हुई है। अन्य जानकारी जुटाई जा रही है

error: Content is protected !!