हरिद्वार 3 दिसंबर 2024। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा हरिद्वार जनपद में अवैध रूप से बनाए जा रहे निर्माण को सील करने का अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। हरिद्वार लक्सर रोड स्थित नूरपुर पंजनहेड़ी के भागीरथी विहार में मोनू जायसवाल, सुमन शर्मा और रोहिताश सैनी द्वारा अलग अलग किए जा रहे अवैध निर्माण, भगवानपुर के सिकंदरपुर भैंसवाला में सफरांत द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को प्राधिकरण की टीम द्वारा सील किया गया।
प्राधिकरण की टीम द्वारा निर्माणकर्ताओं को हिदायत दी गई है की सील को तोड़ने की कोशिश ना करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एचआरडीए ने हरिद्वार में चार अवैध निर्माण किए सील, मचा हड़कंप
