हरिद्वार 21 नवंबर 2024। बुधवार को हरिद्वार में ईश्वर दास महाराज की 80 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर खड़खड़ी रेलवे फाटक स्थित साहेब धाम में संत सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ संतो ने ईश्वर दास महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान 108 संत इंद्र दास महाराज ने की। बुधवार को संत समागम को संबोधित करते हुए इंद्र दास महाराज ने कहा कि भारत भूमि में जन्म लेने वाला हर व्यक्ति भाग्यशाली है, क्योंकि यह भूमि ऋषियों के तप और कर्म से बनी हुई भूमि है। हरिद्वार इसमें से एक है, यहां कल कल बहती मां गंगा की निरंतर धारा में डुबकी मात्र से ही इंसान के पाप नष्ट हो जाते हैं अथवा हमें इसकी स्वच्छता और मर्यादा का भी ख्याल रखना होगा । युवा संत रविंद्र दास ने सभी महापुरुषों का फूल माला पहनकर स्वागत किया।
शोभा यात्रा और संत समागम में महंत अमरीक दास, महंत महेंद्र दास, संत मक्खन दास, रविंद्र दास, प्रेम दास महाराज, महंत गंगादास, महंत गुरुमल सिंह, सहित अनेकों संत मौजूद रहे।
साहेब धाम में ईश्वर दास महाराज की 80 वीं पुण्यतिथि पर संत सम्मेलन आयोजित
