यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस गैंग के नाम से धमकी देकर दो करोड़ मांगने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, नैनीताल पुलिस ने किया खुलासा

Listen to this article

उत्तराखंड के प्रसिद्ध यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी की देकर दो करोड़ रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त को नैनीताल पुलिस ने 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद मीणा ने मीडिया को बताया कि मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी को घर पर एक पत्र मिला था, जिसमें उनसे 2 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। 5 दिन के अंदर ना देने पर उनको व उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिस पर उनके द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई थी। हल्द्वानी पुलिस ने मामला संज्ञान में आने के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए तहकीकात शुरू की और 12 घंटे के अंदर धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अरुण कुमार है जो यूपी के बदायूं का रहने वाला है, वह पंजाब के मोहाली में एक होटल में काम करता था, जिसे होटल मालिक ने नौकरी से निकाल दिया था। जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में उसने गूगल पर सर्च कर यूट्यूबर सौरभ जोशी के घर का पता लगाया और धमकी भरा पत्र छोड़ दिया। वहीं यूट्यूबर सौरभ जोशी लॉरेंस गैंग के नाम से धमकी मिलने के बाद डरे हुए थे।

error: Content is protected !!