82 लाख रूपये की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ की बड़ी कारवाई

Listen to this article

देहरादून 6 नवंबर 2024। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये STF (एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के पर्यवेक्षण में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ R. B. चमोला के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट श्री पावन स्वरुप के नेतृत्व में कल देर शाम को उत्तराखण्ड STF की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना पुलभट्टा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते सेल्स टैक्स ऑफिस पुलभट्टा के पास से दो स्मैक तस्कर वीरपाल और शेर सिंह को गिरफ्तार किया।इनके कब्जे से कुल 275 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

उपरोक्त अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि वे यह स्मैक चन्द्रसेन पुत्र छोटे लाल निवासी किनोना थाना अलीगंज बरेली से लाये थे, तथा इसे ऊंचे दामों पर पुलभट्टा, किच्छा, रुद्रपुर आदि क्षेत्र में बेचने जा रहे थे। तस्करी के धन्धे में लिप्त् अभियुक्तगण काफी समय से बरेली, मीरगंज,फतेहगंज से स्मैक लाकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा पुलभट्टा  क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे । STF टीम  द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त गणों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

अभियुक्तगण –

1- वीरपाल पुत्र भूपराम निवासी गुजरु पोस्ट मजिमा थाना विषादगंज जिला बरेली उम्र 34 वर्ष से 112 ग्राम स्मैक बरामद हुई
2- शेर सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी किनोना पोस्ट कुंडलिया फैजलापुर थाना अलीगंज जिला बरेली उम्र 21 वर्ष से 163 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

कुल 275 ग्राम स्मैक बरामद हुई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

एसटीएफ से संपर्क हेतु – 0135-2656202, 9412029536

STF एंटी नार्कोटिक्स टीम –

1. निरीक्षक पावन स्वरुप
2. SI विपिन चंद्र जोशी
3. SI विनोद चंद्र जोशी
4. ASI जगवीर शरण
5. आरक्षी वीरेंद्र चौहान
6. आरक्षी इसरार अहमद
7. आरक्षी मोहित जोशी
थाना पुलभट्टा पुलिस टीम
1- SI हेम चंद तिवारी
2-आरक्षी दीपक बिष्ट

error: Content is protected !!