हरिद्वार में रात को बच्चा अगवा करने वाले युवक की लोगों ने की धुनाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार 6 सितंबर 2024। हरिद्वार में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के बीच एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में बच्चे को अगवा करने के बाद फिर से किसी को उठाने की फिराक में पहुंचे एक आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

30 अगस्त को बच्चे को अगवा कर लिया गया था। बाद में बच्चा राजस्थान में मिला और परिजन उसे हरिद्वार लेकर आए थे। सामने आया कि आरोपी बच्चे को अगवा कर आगे बेचता है। पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार पुष्पेंद्र पुत्र दीनदयाल निवास ब्रह्मपुरी नगर कोतवाली ने शिकायत दी। बताया कि कक्षा सात में पढ़ने वाला उसका पुत्र 30 अगस्त को दुकान पर सामान लेने गया था और लापता हो गया था। तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चला था। एक अगस्त को हनुमानगढ़ राजस्थान से उन्हें फोन आया और उन्होंने बेटे कार्तिक से वीडियो कॉल के जरिये बात कराई थी। इसके बाद उसी दिन राजस्थान से उसे लेकर हरिद्वार आ गए थे। बुधवार रात ब्रह्मपुरी में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर शक हुआ, इसके बाद बच्चे को बुलाकर उसे दिखाया। बच्चे ने उसे पहचान लिया।

उसने बताया कि इसी ने उस दिन उसे रूमाल सुंघाया था और वह बेहोश हो गया था। इसके बाद उसे अपने साथ ले गया था। ये सुनकर मोहल्ले के लोगों ने उसे पकड़ लिया और धुनाई करते हुए वीडियो बना ली। वीडियो में आरोपी ये कहता सुनाई दे रहा है कि वह बच्चों को ले जाकर आगे बेच देता है। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी आशुतोष तोमर पुत्र महिपाल सिंह निवासी ग्राम बड़ौली थाना बड़ौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया

error: Content is protected !!