नई दिल्ली। दुनिया के सबसे सफलतम बल्लेबाजों में से एक भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर नेमार जूनियर को पीछे छोड़ दिया है। कॉलिन किसी ना किसी कारणों से चर्चा में रहते ही हैं। चाहे वह क्रिकेट की बात हो या फैशन की यहां उनके प्रशंसकों की। कोहली ने एक नया कीर्तिमान बनाया है जो सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ा हुआ है।
कोहली के फॉलोअर्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और वह दुनिया के टॉप खिलाड़ियों में शुमार हो रहे हैं। जी हां हाल ही में कोहली ने ब्राजील के स्टार फुटबॉलर और बार्सिलोना के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नेमार जूनियर की बराबरी कर ली है। विराट कोहली जहां भारतीय टीम के कप्तान हैं वही नेमार जूनियर ब्राजील की नेशनल टीम से खेलते हैं और फ्रांस के फुटबाल क्लब पीएसजी के खिलाड़ी हैं।
नेमार जूनियर को इंस्टाग्राम पर 164 मिलियन लोग फॉलो करते हैं तो वहीं विराट कोहली के फॉलोअर्स यह संख्या भी 164 मिलियन यानी (16 करोड़ 40 लाख) हो गई है जो उन्हें वर्ल्ड के टॉप एथलीट्स में स्थान देती हैं। कुछ महीनों से विराट कोहली के फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा तेजी से बढ़ने लगी है। और यह ऐसे ही चलती रहेगी तो वह जल्द ही दुनिया के टॉप 5 लोगों में शामिल हो जाएंगे।