फर्जी रजिस्ट्री घोटाले मामले में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी, मचा हड़कंप, भू माफिया, वकील और कई बड़े अधिकारी कारवाई की जद में

Listen to this article

देहरादून 30 अगस्त 2024। देहरादून में फर्जी रजिस्ट्री घोटाले मामले में अब ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है, जिससे देहरादून जनपद में हड़कंप मच गया है। जुलाई 2022 में सामने आए फर्जी रजिस्ट्री घोटाले मामले में पुलिस कई मुकदमे दर्ज कर चुकी है। इसके बाद ईडी ने मामले को अपनी जांच के दायरे में लेते हुए कार्रवाई और जांच शुरू की थी। शुक्रवार को अब ईडी ने उत्तराखंड के देहरादून समेत पांच राज्यों में सर्च ऑपरेशन चला रही है। फर्जी रजिस्ट्री घोटाले के संबंध में दून पुलिस द्वारा कुल 13 मुकदमे दर्ज करते हुऐ घोटाले में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई, फर्जी रजिस्ट्री घोटाले के अभियुक्तों द्वारा मनीलॉन्ड्रिंग की संभावनाओं और घोटाले के दृष्टिगत E.D को विस्तृत रिपोर्ट जनवरी 2024 में दी गई थी। जानकारी के मुताबिक E.D द्वारा फर्जी रजिस्ट्री घोटाले के अभियुक्तों व अन्य के संबंध में दबिश दी जा रही है।

 

क्या है पूरा मामला?

 

उत्तराखंड बनने के पूर्व उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जमीन से जुड़े कार्य किए जाते थे। सहारनपुर स्थित तहसील में ही उत्तराखंड के जनपदों की जमीन से जुड़े दस्तावेज जमा रहते थे। उत्तराखंड बनने के बाद सहारनपुर तहसील में तैनात अधिकारी कर्मचारी, वकील और बड़े भूमाफियाओं ने सांठगांठ और फर्जीवाड़ा कर जमीनों को कब्जा कर अपने नाम करवा लिया और करोड़ों रुपए के मनी लांड्रिंग की बात सामने आने पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए कई लोगों की गिरफ्तारी की। जिसके बाद ईडी ने मामले को टेकओवर करते हुए जमीन रजिस्ट्री घोटाले में जांच शुरू की। इसी सिलसिले में शुक्रवार को उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में ईडी का सर्च ऑपरेशन जारी है। जिसमें डीडी आरोपियों के खिलाफ कई महत्वपूर्ण सबूत जुटा रही है। सूत्रों के मुताबिक कई बड़े भूमाफिया, अधिकारी और वकील कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।

error: Content is protected !!