बंगाल के बाद उत्तराखंड में भी महिला नर्स की रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा, क्या बोले एसएसपी?

Listen to this article

कोलकाता के आराजी कर मेडिकल कॉलेज मे नर्स की रेप के बाद हुई हत्या के मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था, कि उत्तराखंड से भी एक ऐसा ही क्रूरता का मामला सामने आया है। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर स्थित अस्पताल में काम करने वाली 33 वर्षीय नर्स की रेप के बाद हत्या के मामले ने सभी को झकझोर दिया है। जनपद उधम सिंह नगर के रूद्रपुर स्थित निजी अस्पताल में काम करने वाली 33 वर्षीय महिला नर्स की गुमशुदगी की सूचना बिलासपुर, डिबडिबा, यूपी निवासी नर्स की बहन ने 30 जुलाई को ऊधम सिंह नगर पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर छानबीन में जुटी पुलिस को सीसीटीवी तलाशने पर नर्स उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित अस्पताल से ड्यूटी खत्म होने के बाद बार्डर से सटे उत्तर प्रदेश के बिलासपुर डिबडिबा स्थित अपने घर की तरफ जाती हुई दिखाई दी। मामले की जांच कर रही ऊधम सिंह नगर पुलिस को 8 अगस्त को सूचना प्राप्त हुई की बिलासपुर की झाड़ियां में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक महिला की शिनाख्त 33 वर्षीय नर्स के रूप में हुई, जो 30 जुलाई से अपने घर लौटते वक्त लापता हो गई थी। पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण साफ तौर पर स्पष्ट नहीं था तथा महिला के फोन, गहने और पर्स से कुछ रूपए भी गायब थे। परिस्थितियों के अनुसार पुलिस को मामला संगीन और गंभीर अपराध नजर आया, हालांकि हत्या का यह मामला यूपी पुलिस को जांच के लिए ट्रांसफर किया जाना था, लेकिन उधम सिंह नगर पुलिस ने मामले को खुद ही संभाला और महिला को न्याय दिलाने के लिए एसपी मंजुनाथ टीसी के नेतृत्व में पुलिस ने तहकीकात शुरू की। महिला के फोन की लोकेशन ट्रेस करने पर राजस्थान दिखाई दी। जांच में पता चला कि हत्या का आरोपी धर्मेंद्र कुमार पुत्र पूर्ण लाल निवासी दुरसा पट्टी, शाही साही, बरेली का है। जो जगह-जगह ठिकाने बदल रहा है और वह वर्तमान में रुद्रपुर तथा बिलासपुर क्षेत्र में भूसा एवं लकड़ी के काम में मजदूरी करता है। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद सीसीटीवी वी टेक्निकल टीम की मदद के आधार पर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी ने मीडिया को बताया कि सड़क पर अकेली जाती महिला को देखकर हत्यारोपी धर्मेंद्र ने महिला का पीछा किया और सुनसान जगह देखकर झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया तथा उसके स्कार्फ से ही उसकी गला दबाकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। साथी उन्होंने बताया कि हत्यारोपी का महिला से कोई भी संबंध या पूर्व में कोई जान पहचान नहीं थी और वह नशे का आदी था। सड़क पर अकेली जाती महिला को देखकर उसने उसे हवस का शिकार बनाया और नशे की आदत पूरी करने के लिए हत्या के बाद किमती सामान लेकर वहां से फरार हो गया। मीडिया से बातचीत में एसएसपी मंजूनाथ टीसी टच ने कहा है कि हत्यारोपी को पुलिस सजाए मौत दिलवा कर रहेगी। तथा धारा 302 से लेकर महिला के साथ लूटपाट, बलात्कार तथा बेरहमी से हत्या की गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि हत्या वाले दिन हत्यारोपी द्वारा पहने गए कपड़े की बरामदगी उसकी निशान देही पर कर ली गई है। पुलिस अभी भी ठोस सबूत जुटाने में आगे की जांच एवं कार्रवाई कर रही है। पुलिस टीम में एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी क्राइम चंद्रु, एसओजी एएसपी निहारिका, एसएचओ रुद्रपुर मनोहर दसौनी, एसओजी निरीक्षक संजय पाठक, एसएसआई अचरज कुमार, एसएसआई अशोक कुमार, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल सतीश चंद्र, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र कश्यप, कांस्टेबल पंकज, कांस्टेबल वीरेंद्र, कांस्टेबल नीरज, कांस्टेबल ललित शामिल हैं। एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतका के परिवार के साथ शोक संवेदना व्यक्त की गई, तथा पुलिस टीम को ₹2000 का इनाम की घोषणा भी की गई।

error: Content is protected !!