तमंचे के बल पर नकाबपोश बदमाशों ने की प्रोविजन स्टोर में लूट, कनखल क्षेत्र में चंद दिनों में हुई दूसरी घटना से खड़े हुए कई सवाल, एसओजी संभालेंगी कमान

Listen to this article

हरिद्वार में फिर एक बार सड़क किनारे तमंचे के बल पर दुकानदार से हुई लूट की खबर ने सनसनी फैला दी है मामला हरिद्वार ग्रामीण के मिस्सपुर क्षेत्र का है। जहां शुक्रवार रात 9:00 बजे के लगभग हरिद्वार लक्सर मार्ग पर नकाबपोश बदमाश तमंचा लेकर घुसे और प्रोविजन स्टोर में उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। वहीं पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश भी शुरू कर दी है। आपको बता दे की हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र स्थित हरिद्वार लक्सर मुख्य मार्ग पर स्थित मिस्सरपुर गांव में सड़क किनारे एक बड़े प्रोविजन स्टोर में शुक्रवार शाम 9:17 पर तमंचे से लैस लगभग चार नकाबपोश बदमाश पहुंचे। स्टोर में पहुंचते ही उन्होंने सीधा गल्ले पर हाथ साफ कर दिया। नकाबपोश बदमाशों को देखकर प्रोविजन स्टोर मालिक भी डर गए और वह चुपचाप किनारे बैठ गए। स्टोर से नगदी की लूट करने के बाद बदमाश वहां से फरार होने में कामयाब रहे। सड़क किनारे हुई इस घटना ने फिर एक बार कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। हाल ही में कनखल थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर कॉलोनी में महिला के घर में घुसकर चेन स्नेचर चेन झपटकर फरार हो गया था। वही चंद दिनों के अंदर हुई दूसरी घटना ने पुलिस को भी खुली चुनौती दे दी है। हरि टीवी से बातचीत में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना कंट्रोल रूम से प्राप्त होते ही आसपास के इलाकों में बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ पुलिस संदिग्धों पर भी नजर रख रही है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि जल्द ही दोनों घटनाओं के खुलासे के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को मैदान में उतारा जाएगा।

error: Content is protected !!