हरिद्वार 4 अगस्त 2024। हरिद्वार में शनिवार देर रात बड़ी घटना होने से टल गई। शंकराचार्य चौक के पास ओम पुल के सामने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गंगा में जा गिरी। जिसमें चार युवक सवार थे, गनीमत रही कि आसपास मौजूद लोगों ने कार के शीशे तोड़कर चारों युवकों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। आपको बता दे कि शनिवार देर रात हरिद्वार से देहरादून की ओर जा रही स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर ओम पुल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गंगा में जा गिरी। जिसमें चार युवक सवार थे। अचानक गंगा में गाड़ी गिरते देख आसपास के लोग पहुंचे और गाड़ी में सवार चारों युवकों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। एसडीएम अजय वीर सिंह के मुताबिक घटना लगभग 11:30 बजे के बाद की है, कार सवार 4 में से तीन युवक मेरठ के निवासी हैं तथा एक स्थानीय निवासी है। उन्होंने बताया कि चारों को गंभीर चोट नहीं आई है। हालांकि कार क्षतिग्रस्त हुई है। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी, कि चारों को उपचार के लिए देर रात जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं रविवार सुबह क्रेन की मदद से कार को गंगा से बाहर निकाल लिया गया है। आपको बता दे की राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओम पुल के सामने हाईवे पर तीव्र मोड़ होने के कारण ऐसी घटनाएं यहां पहले भी हो चुकी हैं। इसलिए अब एनएच के अधिकारी भी यहां क्रैश बैरियर बनाने पर विचार कर रहे हैं।
देर रात पुल की रेलिंग तोड़कर गंगा में जा गिरी स्कॉर्पियो, कार में चार युवक थे सवार, क्रेन की मदद से सुबह निकाला गया बाहर
![](https://haritv.in/wp-content/uploads/2024/08/axident.jpg)