मुरादाबाद 19 जुलाई 2024। देश में लगातार हो रहे रेल हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वीरवार को यूपी में एक और रेल हादसा हुआ जिसने देश में सनसनी मचा दी, पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशन के मध्य डाउन लाइन पर गाड़ी संख्या 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से डीरेल हो गयी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन के लगभग आठ डब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 31 लोग घायल हैं। ट्रेन के लोको पायलट और एक यात्री ने ट्रेन की डीरेल होने से पहले धमाके की आवाज सुनाई देने की मिडिया को बताई है। लेकिन यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस बात को सीरे से नकार दिया। वही रेल मंत्रालय ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है। मृतकों के लिए 10 लाख, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए ढाई लाख और मामूली रूप से चोटिल लोगों के लिए ₹50000 का ऐलान किया गया है। लेकिन बड़ा सवाल यही खड़ा हो रहा है कि आखिर देश में रेल हादसे कब तक होते रहेंगे और कब तक आम नागरिक इसमें अपनी जान गवाते रहेंगे? वहीं विपक्ष ने भी सरकार के कवच सिस्टम पर सवाल खड़े करते हुए केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। दूसरी ओर दुर्घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी हेतु रेलवे द्वारा हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किये गये हैं-
1. मुरादाबाद कंट्रोल – 7817009002
2. बरेली सहयोग केंद्र – 9258105161
3. गोण्डा – 8957400965
4. लखनऊ – 8957409292
5. सीवान – 9026624251
6. छपरा – 8303979217
7. देवरिया सदर- 83030989504
8. उत्तर रेलवे हेल्पलाइन नंबर – 9794838236
वहीं मुरादाबाद मण्डल से इस खण्ड पर गुजरने वाली निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा है-
1. गाड़ी संख्या 12557 (मुजफ्फरपुर –आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 18.07.2024 को परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या केंट –बाराबंकी मार्ग द्वारा संचालित किया जायेगा I
2. गाड़ी संख्या 15273 (रक्सौल –आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 18.07.2024 को परिवर्तित मार्ग बढ़नी – गोंडा मार्ग द्वारा संचालित किया जायेगा I
3. गाड़ी संख्या 13019 ( हावड़ा –काठगोदाम एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 17.07.2024 को परिवर्तित मार्ग बढ़नी – गोंडा मार्ग द्वारा संचालित किया जायेगा I
4. गाड़ी संख्या 14673 ( जयनगर –अमृतसर एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 18.07.2024 को परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या केंट –बाराबंकी मार्ग द्वारा संचालित किया जायेगा I
5. गाड़ी संख्या 15653 ( गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 17.07.2024 श का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी मार्ग द्वारा संचालित किया जायेगा I
6. गाड़ी संख्या 15057 ( गुवाहाटी- आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस) JCO दिनांक 18.07.2024 का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी मार्ग द्वारा संचालित किया जायेगा I
7. गाड़ी संख्या 15652 ( जम्मूतवी- गुवाहाटी एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 17.07.2024 का मार्ग परिवर्तन कर बाराबंकी- अयोध्या केंट- मनकापुर मार्ग द्वारा संचालित किया जायेगा I
8. गाड़ी संख्या 15910 ( लालगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 17.07.2024 का मार्ग परिवर्तन कर बाराबंकी- अयोध्या केंट- मनकापुर मार्ग द्वारा संचालित किया जायेगा।