मित्र पुलिस के दरोगा पर दुष्कर्म पीड़िता से यौन शोषण के आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

Listen to this article

उत्तराखंड की मित्र पुलिस कहे जाने वाली उत्तराखंड पुलिस आजकल सवालों के घेरे में हैं, कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और यौन शोषण के आरोप पुलिस अधिकारियों पर लग रहे हैं। इसके बाद डीजीपी अभिनव कुमार ने महिलाओं से संबंधित अपराध पर दोषियों के खिलाफ पुलिस अधिकारियों को सख्त से सात कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ताजा मामला पौड़ी के श्रीनगर का है जहां दुष्कर्म पीड़ित युवती ने दरोगा पर यौन शोषण के आरोप के लगाए है। युवती की तहरीर पर एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने सीओ सदर को मामले की जांच कर एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में युवती ने बताया कि उसके एक दोस्त ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में शादी से इंकार कर दिया। युवती ने इस मामले की शिकायत अगस्त 2023 में महिला थाना श्रीनगर में की थी, जिसमें युवती के दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी जांच एक महिला दरोगा द्वारा की जा रही है। युवती के अनुसार कुछ दिन बाद कोतवाली श्रीनगर में तैनात एक दरोगा ने उसे फोन कर बताया कि इस मामले की जांच अब वह कर रहा है। दरोगा ने उसे बयान दर्ज कराने के लिए तीन-चार दिन लगातार थाने में बुलाकर वहां मामले में आपसी समझौता करने के लिए कहता रहा। पीड़िता के अनुसार दरोगा जब भी कमरे में बयान के लिए बुलाता था, वहां कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं रहती थी। तहरीर में युवती ने बताया कि एक दिन दरोगा ने कहा कि वह उसे पसंद करता है और उसके साथ शादी करेगा। दरोगा के साथ उसकी लगातार बात होती रही, जिसमें वह अश्लील बातें भी करता था। पीड़िता का आरोप है कि दरोगा एक दिन उसे एक होटल में ले गया जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। वही इस गंभीर मामले के सामने आने के बाद एसएसपी पौड़ी लोकेशन में सीओ सदर अनुज कुमार को मामले की जांच कर एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!