पौड़ी में डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरी मैक्स, पूजा करने जा रहे थे 9 लोग, SDRF चला रही रेस्क्यू अभियान

Listen to this article

16 जून 2024। शनिवार को उत्तराखंड के रूद्रप्रय जनपद में बद्रीनाथ मार्ग पर 26 यात्रियों से भरा ट्रैवलर गहरी खाई में गिर गया जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई तो वही रविवार सुबह भी एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है की पौड़ी में एक मैक्स वाहन डेढ़ सौ मीटर खाई में गिर गया, जिसमें लगभग 9 लोक सवार थे‌ एसडीआरएफ ने लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेज दिया है। उत्तराखंड में सड़क हादसे हमने का नाम नहीं ले रहे हैं शनिवार को हरिद्वार बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग की दुखद घटना के बाद रविवार को एक बार फिर गाड़ी खाई में गिरने की खबर से हड़कंप मच गया। रविवार को प्रातः 6:00 बजे एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि गुमखाल और सतपुली के बीच कुल्हड़ मोड़ के पास एक मैक्स वाहन (UK 15TA 0713) अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी गुमखाल एवं सतपुली से Addi SI हरीश बंगारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य आरंभ किया।

उक्त वाहन में कुल 9 लोग सवार थे जो सतपुली से कोटद्वार पूजा में सम्मिलित होने जा रहे थे। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए घायलों तक पहुँच बनाई। SDRF रेस्क्यू टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अत्यधिक विषम परिस्थितियों में सभी घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एंबुलेंस के माध्यम से सतपुली चिकित्सालय भेजा गया है। घायलों को हंस फाउंडेशन चिकित्सालय भेजा गया है, जहाँ वे उपचाराधीन है, फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

error: Content is protected !!