आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप के 22 वें मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। 155 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने 65 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा ने 2 और कप्तान दासुन शनाका ने 1 विकेट लिया। इससे पहले श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से क्रीज पर भानुका राजपक्षे 33 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क-पैट कमिंस और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट लिए।
वही आज के मैच में ग्रुप 1 में बांग्लादेश वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। इस ग्रुप मैं बांग्लादेश और वेस्टइंडीज अपने शुरुआत के दोनों ही मैच हार चुकी हैं तो यह मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच बहुत ही रोमांचक होने वाला है वेस्टइंडीज जो की वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार है कुछ खास इस वर्ल्ड कप में कर नहीं पाई है।
वही ग्रुप 2 मैं अफगानिस्तान पाकिस्तान से भिड़ेगा। जहां अफगानिस्तान ने अपने पहले ही मैच में स्कॉटलैंड को करारी शिकस्त दी थी वही पाकिस्तान ने अपने दो मैचों में पहला मैच भारत को 10 विकेट से हराया और न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया। ग्रुप 2 में पाकिस्तान नंबर एक पर कायम है और अफगानिस्तान नंबर दो पर काबिज है।