ब्रेकिंग : इस्लामिक कट्टरता सनातन धर्म के लिए बड़ा खतरा, पलायन के लिए सरकार की नीतियां और नेता जिम्मेदार

Listen to this article

हरिद्वार। आज शांभवी धाम हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय युवा परिषद उत्तराखंड का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया गया। स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज द्वारा सम्मेलन की अध्यक्षता की गई।

“हिमालय हमारा देवालय है” से “जाति तोड़ो हिंदू जोड़ो” तक सभी विषयों में चर्चा की गई। शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय युवा परिषद के अध्यक्ष आशीष बलूनी जी द्वारा प्रस्तावना दी गई ।

“भारत का युवा कल का भविष्य है” सनातन धर्म कैसे अधिक मजबूत हो एवं युवाओं की क्या इसमें भूमिका हो। उत्तराखंड में हो रहे पलायन का भी विषय भी अहम रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शांभवी पीठाधीश्वर शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष श्री स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज ने की, उन्होंने मार्गदर्शन करते हुए कहा की “हिमालय हमारा देवालय है” जब हम मक्का मदीना, वेटिकन नहीं जा सकते तो हिमालय में भी गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होना चाहिए।

उन्होंने कहा यह हिंदुओं की जप-तप स्थली है और गैर हिंदुओं का जप तप से कोई लेना-देना दूर-दूर तक नहीं होता है। महाराज जी ने मदन मोहन मालवीय द्वारा 1915 में जो एक्ट लाया गया था। जिसमें हरिद्वार में गैर हिंदुओं को जमीन खरीद का कोई भी अधिकार नहीं था, उस का हवाला देते हुए कहा है की आज की स्थिति में पूरे उत्तराखंड में भी इसके आंकलन की जरूरत है और गैर हिंदुओं का प्रवेश पूरे उत्तराखंड में वर्जित होना चाहिए।

उत्तराखंड का हिंदू युवा आज पलायन के लिए मजबूर है, पलायन तब रुकेगा, जब सनातन धर्म के मंदिर सनातनियों के पास हों और उससे चलने वाले पूरे व्यवसाय पर पूरा अधिकार हिंदुओं का हो। आज का यह सम्मेलन ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ना सनातन धर्म के प्रति जागरूकता फैलाना, अपने वैदिक शिक्षा की तरफ सबको आकर्षित करना था।

हरिद्वार का हृदय टाइम एवं हरि टीवी से खास बातचीत में स्वामी आनंद स्वरूप बोले की पलायन के लिए सरकार की नीतियां और नेता जिम्मेदार हैं। पहाड़ के लोगों को इनके खिलाफ उठ खड़ा होना चाहिए। क्योंकि जब तक पहाड़ों में शिक्षा स्वास्थ्य और सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी जब तक पलायन नहीं रुकने वाला।

आज के सम्मेलन में आनंद स्वरूप जी महाराज, महेश स्वरूप जी महाराज, महामंडलेश्वर राघवेंद्र भारती जी निरंजनी अखाड़ा रोहतक, काला शाह काले बाबा जी पीठाधीश्वर भक्ति भूषण गोविंद महाराज गोविंद जी महाराज। आशीष बलूनी, गौरव कुमार, नीरज रावत, मुकेश मिश्रा, सचिन अरविंद सिंह राणा आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!