हल्द्वानी। विगत दिनों गौरंग कुमार, निवासी-विष्णु नगर सोसायटी माहेसना गुजरात उत्तराखंड पर्यटन पर आए थे। इस दौरान नैनीताल जाते समय उनका बैग खो गया। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी अरुण कुमार सैनी द्वारा तत्काल पर्यटक के खोये बैग को तलाश हेतु पुलिस टीम को भेजा गया पुलिस जांच में ज्ञात हुआ कि गौरंग कुमार का खोया बैग अनुज भट्ट निवासी छोटी मुखानी हल्द्वानी के साथ बदली हो गया है जो उनके साथ हरिद्वार से हल्द्वानी तक वाहन में सफर कर रहे थे।
चूंकि दोनो के बैग रंग, रूप और आकार में एक समान थे। अनुज भट्ट के बैग में मात्र मेडिकल पर्ची के आधार पर पुलिस द्वारा उनको तलाश किया गया और पर्यटक के बैग को सकुशल बरामद किया गया जिसमें गुजरात के पर्यटक के लगभग ₹100000 की धनराशि रखी हुई थी जिसे गौरंग कुमार को सकुशल सुपुर्द किया गया।