हरिद्वार और नैनीताल समेत कांग्रेस ने जारी की 46 लोकसभा प्रत्याशियों की चौथी सूची

Listen to this article

हरिद्वार 23 मार्च 2024। लोकसभा चुनाव को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, कांग्रेस ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है जिसमें कांग्रेस ने 46 प्रत्याशियों के नामो का ऐलान किया है। बड़े लंबे समय से उत्तराखंड की हरिद्वार और नैनीताल सीट पर प्रत्याशियों का इंतजार कर रहे हैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बेचैनी भी अब लिस्ट जारी होते ही समाप्त हो गई है।

15 मार्च की हरि टीवी की खबर

कांग्रेस की जारी चौथी सूची 

हरिद्वार लोकसभा सीट पर हरि टीवी की खबर पर फिर मुहर लगी है, बीते 15 मार्च को ही हरि टीवी ने अपने विश्वास सूत्रों के हवाले से हरीश रावत के पुत्र का पैनल में सबसे आगे नाम चलने की खबर डाली थी, जिस पर आज मुहर लग गई है।

आज की खबर

कांग्रेस ने हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत को प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं नैनीताल सीट पर कांग्रेस ने सबको चौंका दिया है चर्चाओं में चल रहे हैं महेंद्र पाल को टिकट न देकर पार्टी ने प्रकाश जोशी को नैनीताल से प्रत्याशी बनाया है। आपको बता दे कि प्रकाश जोशी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं और वह कालाढूंगी से भी दो बार कांग्रेस का टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। जिसमें उन्हें हर का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस की चौथी सूची में वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने तीसरी बार अजय राय को प्रत्याशी बनाया है और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस ने इमरान मसूद को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

error: Content is protected !!