ब्रेकिंग : बैरागी संतों से ही है अखाड़ा परिषद, बाकी सब फर्जी – महंत राजेंद्र दास

Listen to this article

हरिद्वार। चंडीघाट स्थित अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े में हरिद्वार का ह्रदय टाइम्स एवं हरि टीवी से खास बातचीत में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री महंत राजेंद्र दास ने कहा कि बैरागीयों से ही अखाड़ा परिषद है। 21 अक्टूबर को हरिद्वार में हुई अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की कार्यकारिणी गठन पर उन्होंने बोला कि सभी मुख्य अखाड़ों ने हमें समर्थन देकर अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी, महामंत्री श्री महेंद्र राजेंद्र दास को, और उपाध्यक्ष कोठारी दामोदरदास को चुना है। 25 अक्टूबर को प्रयागराज में हुई अखाड़ा परिषद की बैठक और चुनाव को उन्होंने गैर संवैधानिक करार देते हुए बोला कि यह लोग समय-समय पर अपने हित के लिए ऐसा करते हैं। और ऐसे फर्जी/अवैध लोगों से समाज को बचना चाहिए। सनातन धर्म के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सभी वर्गों के लिए और सनातन धर्म के लिए प्रचार करेंगे और जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे। हमारा मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है। संतों में पड़ी अध्यक्ष पद को लेकर फूट पर उन्होंने कहा कि हम सभी अखाड़ों को एकजुट करने का प्रयास करेंगे और आगे उनसे बातचीत करेंगे क्योंकि सभी संत सनातन धर्म का हिस्सा है। और सबका अलग रहना सनातन धर्म के लिए अच्छा नहीं है।

error: Content is protected !!