ब्रेकिंग : दो नई टीमें होंगी आईपीएल का हिस्सा, बीसीसीआई ने दी जानकारी

Listen to this article

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग कहे जाने वाला आईपीएल सबसे मशहूर और सबसे पैसे वाला क्रिकेट लीग के नाम से जाना जाता है। कल ही दुबई में t20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। तो आज क्रिकेट की दुनिया से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पर अब आईपीएल में अब अगले संस्करण से 8 टीमों की जगह 10 टीमें खेलेंगी। जी हां, आईपीएल में अब 2 और नई टीमें और जुड़ गई हैं बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी है। इसी सीज़न तक 8 आपस में भिड़ती थी लेकिन अब अगले सीजन से 10 टीमों का आपस में मैच होगा। इस सीजन की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग बनी थी जो कि कुल 4 बार आईपीएल की चैंपियन रह है।

ये दो नई टीमें सीवीसी कैपिटल की अहमदाबाद और संजीव गोयनका ग्रुप की लखनऊ होंगी। नीलामी में संजीव गोयनका ग्रुप ने सबसे ज्यादा 7000 करोड़ रुपये की बोली लगाई। वहीं दूसरी ओर सीवीसी कैपिटल ने 5200 करोड़ रुपये की बोली लगाई, जो दूसरी सबसे ऊंची बोली थी। संजीव गोयंका इंडियन सुपर लीग के क्लब एटलेटिको मोहन बागान के मालिक भी हैं।

 रिपोर्ट के मुताबिक, दो नई टीमों के लिए 10 बोलियां लगाई गईं। इनमें सबसे महंगी बोली अदाणी ग्रुप, आरपीएसजी, हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया, ग्लेजर्स और अरुबिडोस ने लगाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम खरीदने की दौड़ में अहमदाबाद, इंदौर और लखनऊ सबसे आगे रहे। सभी टीमों ने अपने-अपने बीडिंग पेपर दिए थे। तब से उनका सत्यापन किया जा रहा है। महेंद्र सिंह धोनी का प्रबंधन करने वाली कंपनी रीति स्पोर्ट्स को देर से दस्तावेज जमा करने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। वह अब इस दौड़ का हिस्सा नहीं थी। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया का सबसे बड़े़े फुटबॉल क्लबों में से एक मैनचेस्टर यूनाइटेड के बोर्ड ने भी आईपीएल टीम खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाई थी

आईपीएल नई टीम नीलामी 2021 अब तक…

 टीमों के लिए जो 10 बोलियां मिली हैं, बीसीसीआई टीम की ओर से जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो भी बीसीसीआई के सभी मापदंडों को पूरा करेगा, वह टीम का मालिक बनने का हकदार होगा। तकनीकी बोली की जांच के बाद वित्तीय बोली खोली जाएगी। उम्मीद है कि भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे तक 2 नई टीमों की घोषणा की जा सकती है।

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक वर्तमान में अगले सीजन के लिए एक नई आईपीएल टीम खरीदने की दौड़ में सबसे आगे हैं।

 थोड़ी देर में दोनों टीमों की घोषणा होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैनचेस्टर यूनाइटेड और अदानी ग्रुप में रेस में आगे हैं और उन्हें अधिकार मिलने की सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं।

शाम 6 बजे तक बीडिंग शुरू नहीं हुई थी और वेरिफिकेशन चल रहा था. बीडिंग शुरू होने के तुरंत बाद टीमों के मालिकों का फैसला किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2022 में अहमदाबाद और लखनऊ दो नई टीमें बनाएंगे। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

 BCCI को उम्मीद थी कि दोनों टीमों के लिए कम से कम 10 हजार करोड़ की बोली लगाई जाएगी लेकिन उन्हें उम्मीद से बेहतर परिणाम मिले। दोनों टीमों की कुल वैल्यू 12 हजार करोड़ से ज्यादा है। BCCI ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि RPSG Group ने लखनऊ टीम के अधिकार 7090 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। वहीं, अरेलिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने 5625 करोड़ रुपये में अहमदाबाद की टीम का अधिकार ले लिया।

टीमों के लिए जो 10 बोलियां मिली हैं, बीसीसीआई टीम की ओर से जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो भी बीसीसीआई के सभी मापदंडों को पूरा करेगा, वह टीम का मालिक बनने का हकदार होगा। तकनीकी बोली की जांच के बाद वित्तीय बोली खोली जाएगी। उम्मीद है कि भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे तक 2 नई टीमों की घोषणा की जा सकती है।

error: Content is protected !!