प्रयागराज। प्रयागराज में आज हुई अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में निरंजनी अखाड़े के अध्यक्ष श्री महेंद्र रविंद्रपरी को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष चुना गया जिसमें 7 अखाड़ों ने अपना सर्वसम्मति से फैसला सुनाया। नवनियुक्त अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमान नरेंद्र गिरी ने बताया कि सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए हम आगे अपनी कार्यकारिणी के साथ काम करेंगे। जिसमें गरीब तबके से लेकर अमीर व्यक्ति तक सनातन धर्म का संदेश पहुंचाना और उसके उत्थान के लिए कार्य किया जाएगा।
भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में जूना अखाड़ा से श्रीमहंत हरि गिरी ,श्री महंत प्रेम गिरी श्रीमहंत नारायण गिरी, महेश गिरी, आवाहन अखाड़ा से श्रीमहंत सती गिरी महंत कैलाश पुरी अग्नि अखाड़े से महेश मुक्तानंद ब्रह्मचारी , श्रीमहंत विचित्रानंद ब्रह्मचारी श्रीमहंत सोमेश्वरानंद गिरी नया उदासीन अखाड़ा से भगत राम , श्रीमहंत जगतार मुनि पंचायती अखाड़ा निर्मल से श्रीमहंत रेशम सिंह श्रीमहंत प्रेम सिंह पंचायती आनंद अखाड़ा से श्रीमहंत गिरजानंद गिरी महंत राजेश्वरानंद सरस्वती पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी से महंत ओंकार गिरी जी श्री महंत रवींद्र पुरी जी निर्मोही अखाड़े के महंत मोहन दास वृंदावन वाले अखाड़ा परिषद की बैठक में सम्मिलित रहे। महंत रवींद्र पुरी के अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष चुने जाने पर हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े में खुशी की लहर है और तमाम संतों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर माल्यार्पण किया।