ब्रेकिंग : आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष ने किया हरिद्वार विधानसभा में कार्यकारिणी का विस्तार

Listen to this article

हरिद्वार। उत्तराखंड प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला हरिद्वार में पार्टी को मजबूत करने के लिए जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया पार्टी द्वारा हरवेद्रं त्यागी को जिला सचिव, नवीन कौशिक, प्रवीण कुमार, आशुतोष, विक्रांत व अनिल कुमार जिला उपाध्यक्ष, रणधीर सिंह युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष, डॉ अरविंद कुमार बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, सुरेश तनेजा गंगा सेवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, नवीन चंचल एंड सचिन बेदी एडवोकेट, गणेश बिजलवान जिला प्रवक्ता, जगदीश कोहली सोशल मीडिया जिला सह प्रभारी, शाहीन अशरफ अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, श्रीमान सुरेंद्र बिरला व सुरेश ठाकुर कार्यकारिणी सदस्य, मनोज भट्ट जिला सलाहकार, सरदार सोहन सिंह जिला सह सचिव, संदीप गुप्ता जिला सदस्य लीगल सेल, प्रतिभा सारस्वत जिला विधिक सेल की जिम्मेदारी दी गई है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि जनता भाजपा व कांग्रेस की नीतियों से परेशान हो चुकी है प्रदेश की जनता लगातार आम आदमी पार्टी को समर्थन दे रही है विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल कर आम आदमी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाएगी दिल्ली के विकास मॉडल को उत्तराखंड में लागू कर शिक्षा चिकित्सा रोजगार बिजली पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदेश की जनता को उपलब्ध कराई जाएंगी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेश ने कहा कि गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए गंगा में गिरने वाले गंदे नाले को गंदे पानी के नाले को बंद कराया जाएगा तथा गंगा को साफ करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

error: Content is protected !!