हरिद्वार 9 फरवरी 2024। उत्तराखंड विधानसभा से पास हुए सूसीसी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सहगल ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए पूरे देश के लिए एक उदाहरण बताया है। मिडिया को जारी बयान में उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को धन्यवाद देते हुए कहां की बड़े लंबे समय से यूसीसी को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही थी, लेकिन सीएम धामी ने इसे उत्तराखंड में लागू करके देश के लिए एक नजीर पेश की है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जो संविधान से चलता है। यहां महिलाओं पुरुषों के साथ-साथ किसी भी धर्म के लोगों के लिए एक जैसा संविधान ही होना चाहिए। उन्होंने इसे महिला सशक्तिकरण के लिए एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम बताया है। उन्होंने कहा है कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और यूसीसी लागू होने के बाद महिलाओं का मनोबल और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सीएम धामी उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए हर वह कदम उठा रहे हैं जो प्रदेश की जनता की मांग है।
पूरे देश के लिए नजीर बनेगा उत्तराखंड विधानसभा में पास हुआ यूसीसी – रोहन सहगल
