अवैध मदरसे और नमाज स्थल को हटाने पहुंची नगर निगम और पुलिस टीम पर पथराव, कई पत्रकार भी घायल

Listen to this article

हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को आज नगर निगम की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया, लेकिन अराजक तत्वों ने विरोध करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा के नेतृत्व में नगर निगम के कर्मचारियों ने अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया, कार्रवाई के दौरान मलिक के बगीचे के आसपास के रहने वाले तमाम अराजक तत्वों ने पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के ऊपर जमकर पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हो गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने अराजक तत्वों को खदेड़ने के लिए बल प्रयोग करने के साथ साथ आसु गैस के गोले भी छोड़े।

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा ने खुद कमान संभाली और थाना बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी, एसओ मुखानी एसओ प्रमोद पाठक, कालाढूंगी एसओ नंदन सिंह रावत, समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया मदरसा एवं नमाज वाली जगह पूरी तरह अवैध है। जिसके पास एक तीन एकड़ जमीन पर नगर निगम ने कब्जा पूर्व में ले लिया था, लेकिन अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को सील कर दिया था और अब इसे आज ध्वस्त कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान पथराव करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है और उनकी गिरफ्तारी की जा रही है..

error: Content is protected !!