ब्रेकिंग : सरकार देवस्थानम बोर्ड भंग नहीं करती तो विधानसभा चुनाव में करेंगे पुरजोर विरोध।

Listen to this article

आज अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा की राष्ट्रीय पदाधिकारीयों की एक प्रेस वार्ता भूपतवाला स्थित राधा कृष्ण धाम मे आयोजित हुई। बैठक मे राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में हिन्दुओ के मन्दिरो का अधिग्रहण कर सरकार तीर्थाटन की जगह पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। उन्होने कहा कि मस्जिदो, चर्चो व गुरुद्वारो पर नियंत्रण क्यो नहीं किया जाता हैं?

उन्होने कहा पुरोहित महासभा किसी दल विशेष के विरोधी नही है. उन्होने कहा कि आज पुरोहित समाज को मजबूत होने की जरूरत है। उन्होने महासभा के विस्तार के लिए कम से कम 10 हज़ार सदस्य होने की संभावना जतायी. उन्होने चारधाम के पुरोहित समाज के लोगो से कहा कि देवस्थानम बोर्ड पर महासभा राष्ट्रीय स्तर पर हर सम्भव स्तर पर साथ है जिसे बोर्ड भंग होने तक लड़ जायेगा. बनारस से महासभा के कन्हैया त्रिपाठी ने काशी मे कोरिडोर मे पौराणिक मन्दिरो कॊ हटाने पर निन्दा करते हुए सरकार के द्वारा तीर्थाटन की जगह पर्यटन को बढ़ावा देने पर चिन्ता जतायी साथ ही इस प्रोजेक्ट में औद्योगपतियो के हस्तक्षेप से मर्यादा तार तार होने की संभावना जतायी. गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने गंगा प्रदूषण नियंत्रण को सीवरेज प्लांट का स्तर बढाते हुए जल को खेती मे प्रयोग करने पर बल दिया जाए. चार धाम हक हकुक धारी संगठन के कृष्ण कान्त कोठियाल ने देवस्थानम बोर्ड पर सरकार का पुरोहित समाज के साथ छलावा ज्यादा नही चलेगा. उन्होने सरकार द्वारा बनाये गये अध्यक्ष के कार्य पर आशंका जताते हुए कहा सरकार की भाषा बोलने वाले से क्या उम्मीद की जा सकती है. उन्होने चेतावनी दी कि बोर्ड भंग नही होता तो चुनाव में पुरोहित समाज व पुजारीयो के परिजन सरकार के विरोध में जाएंगे। राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री श्रीकांत वशिष्ठ ने कहा कि भारत वर्ष मे पुरोहितॊ से सरकारे भेदभाव कर मनमाने आदेशों को लागू कर अधर्म कर रही है इसे लेकर महासभा राष्ट्रीय स्तर पर लडेगी। उन्होंने संगठन को लेकर तीर्थो को जोड़ने के लिए रेल व सड़क मार्ग की पुरानी मांग को आगे भी रहने की जानकारी दी। भीमाशन्कर से मधुकर गवान्दे, वैद्यनाथ से डॉक्टर सुरेश भारद्वाज, विनोद द्वारी, नाशिक से दिलीप शुक्ल सतीश शुक्ल, अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर डिब्बे वाले ने देश के 80 तीर्थो के 1600 सक्रिय सदस्यो को जोड़ने के लिए आशा व्यक्त की।

इलाहाबाद से आये महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम कृष्ण तिवारी कुछ तीर्थो के बैठक मे ना आने के लिए जानकारी लेने को कहा। बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिखौला, उपाध्यक्ष नवीन नागर , संगठन मंत्री दुश्यन्त झा, वैद्यनाथ के नोनू मिश्रा राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित वैद्य , सह प्रवक्ता अविक्षित रमन, महेश तुम्बडिया, रजनीश शर्मा, युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईशान झा उपस्थित रहे। बैठक से पूर्व सुबह श्री गंगा सभा रजि द्वारा हर की पौड़ी पर पंडितॊ के द्वारा गंगा पूजा के कार्यक्रम के पश्चात पदाधिकारीगणों का रुद्राक्षमाला, पटकॊ व गंगाजल प्रसाद देकर स्वागत किया गया. स्वागत करने वालो मे गन्गा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, स्वागत सचिव सिध्धार्थ चक्रपाणि, घाट सचिव वीरेन्द्र कौशिक, समाज कल्याण सचिव नितिन गौतम, जितेन्द्र विद्याकुल, यतीन्द्र सिखौला, प्रद्युम्न भगत, नन्द किशोर सरैय्ये, शैलेश गौतम, श्री कांत पंडा, देवेंद्र पटूवर, दिव्यम रमन, प्रधान सहित कइ पुरोहित समाज के लोग थे।

error: Content is protected !!