‘विभूति नारायण’ उर्फ आसिफ शेख़ ने टीवी की दुनिया में रचा इतिहास, भाभी जी घर पर हैं के शो में 300 करैक्टर किए।

Listen to this article

मुंबई। आसिफ शेख़ (Aasif Sheikh) टीवी के मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘ भाभी जी घर पर हैं’ में पिछले 6 सालों से लगातार जुड़े हैं और फैंस को गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ते.
सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ के विभूति नारायण मिश्रा यानी एक्टर आसिफ शेख ने टीवी की दुनिया में एक इतिहास रच दिया है. जी हां, अपने शानदार अभिनय से लोगों के मन को बहलाने वाले आसिफ शेख़ ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह टीवी जगत के बेस्ट एक्टर में से एक हैं. बता दें, आसिफ शेख़ को ‘भाभी जी घर पर हैं’ में 300 अलग-अलग करैक्टर निभाने के लिए ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड’ के खिताब से नवाजा गया है।

इस बात की जानकारी खुद आसिफ शेख ने अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए अपने फैंस को दी है।आसिफ के पोस्ट करते ही इंस्टा पर लोग उन्हें बधाई देना शुरू कर चुके हैं. इतना ही नहीं, लोग कमेंट कर लगातार उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
बता दें, आसिफ इस शो से पिछले 6 सालों से लगातार जुड़े हैं और फैंस को गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ते.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने आज तक लगभग 125 फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें सही मायनों में घर-घर में पहचान दिलाने का काम छोटे पर्दे ने ही किया है.
टीवी पर सालों से लोगों के गुदगुदा रहा टीवी सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’, लोगों को काफी पसंद आता है.
बता दें, न सिर्फ विभूति नारायण मिश्रा, बल्कि शो का हर किरदार अपने आप में खास है. ये कहना गलत नहीं होगा कि हर किरदार की वजह से ये शो सुपरहिट है.

error: Content is protected !!