ब्रेकिंग : मेरे आश्रम को सरकार बनाए अस्थाई महाविद्यालय – सतपाल ब्रह्मचारी

Listen to this article

हरिद्वार। पूर्व नगरपालिका चेयरमैन और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के भावी प्रत्याशी के तौर पर देंखे जा रहे सतपाल ब्रह्मचारी ने हरिद्वार के ह्रदय टाइम्स और हरि टीवी से खास बातचीत में कहा कि हरिद्वार को विकास के चेहरे के तौर पर पेश किया जाता है लेकिन हकीकत तो यह है कि मूलभूत सुविधाओं से जूझता उत्तरी हरिद्वार आज भी विकास की राह को खड़ा ताक रहा है, उत्तरी हरिद्वार को इतने सालों से कहे तो शिक्षा-चिकित्सा के क्षेत्र में वंचित रखा गया है। उत्तरी हरिद्वार में दशकों से चली आ रही डिग्री कॉलेज की मांग जिसकी घोषणा कर शासनादेश जारी कर दिया गया हैै लेकिन पता नहीं कब तक बनेगा। इसी क्रम में उन्होंनेे मुख्यमंत्री सेेेेे आग्रह किया कि “जब तक स्थाई रूप से महाविद्यालय के भवन का प्रबंध नहीं हो जाता तब तक मैं अपने आश्रम श्री राधा कृष्ण धाम के 20 कमरों का भवन डिग्री कॉलेज के यथा शीघ्र संचालन करने हेतु सरकार को प्रदान करने का निवेदन करता हूं” जिसका पोस्ट उन्होंनेेेेे अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी शेयर किया।

error: Content is protected !!