बाल्टी से पीटते रहे युवक, सड़क से गुजरते रहे लोग, अंडे बेचने वाले युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम, शर्मसार हुई इंसानियत, हरिद्वार की घटना

Listen to this article

हरिद्वार 10 जनवरी 2024। हरिद्वार के रुड़की से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां विवाद के बाद युवकों ने अंडा ठेली चालक की बाल्टी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने मृतक युवक के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि बाल्टी से पीट रहे युवकों को सड़क पर निकल रहे किसी भी व्यक्ति ने रोकने का प्रयास नहीं किया।

घटना मंगलवार रात तकरीबन 10:30 बजे की है। जब रुड़की टॉकीज के पास अंडे लगाने वाला युवक पश्चिमी अंबर तालाब निवासी आकाश उर्फ शालू पुत्र स्वामीनाथ का ठेली पर आए कुछ युवकों ने गाली गलौज शुरू कर दी। जिसका विरोध करने पर विवाद हो गया।

 

आक्रोशित युवकों ने आकाश पर पास में ही रखी बाल्टी से धार-धार हमला कर दिया। लगातार हुए हमले से आकाश घायल होकर जमीन पर गिर गया और युवक एकाएक उस पर हमला करते रहे।

वही सूचना पर पहुंची रूड़की सिविल लाइन पुलिस ने युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान आकाश ने दम तोड़ दिया। चौंकाने वाली बात यह रही की सड़क पर गुजरने वाले किसी भी व्यक्ति ने युवकों को रोकने का प्रयास तक नहीं किया।‌ इस घटना से इंसानियत एक बार फिर शर्मसार हुई है।

रुड़की सिविल लाइंस कोतवाल आरके सकलानी ने हरि टीवी को फोन पर हुई बातचीत में बताया कि परिजनों की तरह पर युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य अभियुक्त झबरेड़ा निवासी अभिषेक को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है। वहीं सीसीटीवी के आधार पर अन्य युवकों की पहचान भी की जा रही है।

error: Content is protected !!