पेरिस। लियोनेल मेसी के दो गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने चैंपियस लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए लीपजिग को 3-2 से हराया। मेसी ने मंगलवार को खेले गये मैच में 67वें मिनट में बराबरी का गोल दागा और फिर 74वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला। इससे पहले काइलन एमबापे ने पीएसजी की तरफ से नौवें मिनट में गोल किया था।
आंद्रे सिल्वा ने हालांकि 28वें मिनट में लीपजिग को बराबरी दिला दी थी जबकि नोर्डी मुकीले ने 57वें मिनट में उसे आगे कर दिया था। यह 34वां अवसर है जबकि मेस्सी ने चैंपियन्स लीग में कम से कम दो गोल किए। वह इस टूर्नामेंट में अब तक 123 गोल कर चुके हैं और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (137 गोल) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। ग्रुप ए के एक अन्य मैच में अल्जीरिया के विंगर रियाद मेहरेज के दो गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने क्लब ब्रगे को 5-1 से करारी शिकस्त दी।
लंदन। पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के 81वें मिनट में लगाए गए विजयी गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) ने चैंपियंस लीग (Champions League) फुटबॉल के मैच में अटलांटा को 3- 2 से हरा दिया. रोनाल्डो आखिरी सीटी बजने के बाद घुटने के बल बैठ गए और आसमान की ओर देखने लगे. पूरा स्टेडियम रोनाल्डो के नाम से गूंजने लगा.
चैंपियंस लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले रोनाल्डो का यह 138वां गोल था. इससे 3 सप्ताह पहले विलारियाल के खिलाफ दूसरे दौर के मैच में उन्होंने स्टॉपेज टाइम के 5 मिनट के भीतर गोल करके टीम को जीत दिलाई थी. यूनाइटेड अब ग्रुप एफ में पहले स्थान पर है, जबकि विलारीयल उससे 2 अंक पीछे है.