उत्तराखंड पुलिस में पांच आईपीएस और पांच पीपीएस अफसरों के तबादले, हरिद्वार देहरादून, चम्पावत और अल्मोड़ा में नई तैनातियां

Listen to this article

देहरादून 5 जनवरी 2023। देहरादून से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, उत्तराखंड पुलिस विभाग में पांच आईपीएस और पांच पीपीएस अफसरों के तबादले हो गए हैं। सुखबीर सिंह नायक को आईआरबी नैनीताल से पुलिस उपमहानिरीक्षक अधिसूचना बनाया गया है, अल्मोड़ा के कप्तान रहे रामचंद्र राजगुरु को आईआरबी प्रथम रामनगर लाया गया है, देवेंद्र पींचा‌को अल्मोड़ा का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है, हरिद्वार पुलिस अधीक्षक रेलवेज अजय गणपति चंपावत जिले का नया पुलिस कप्तान बनाया गया हैं, देहरादून ग्रामीण की एसपी कमलेश उपाध्याय को देहरादून में ही पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।

देहरादून की एसपी सिटी रही सरिता डोभाल को पुलिस अधीक्षक रेलवे हरिद्वार बनाया गया है। प्रमोद कुमार को पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून बनाया गया हैं। लोग जीत सिंह को सीबीसीआईडी से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून के पद पर तैनाती मिली है।

आईपीएस अधिकारी अजय गणपति

आईपीएस अधिकारी कमलेश उपाध्याय

पुलिस अधिकारी सरिता डोभाल

राजधानी में तैनात रहे पंकज गैरोला को हरिद्वार भेजा गया है और उन्हें एसपी क्राइम हरिद्वार के पद पर तैनात मिली है। हरिद्वार से एएसपी मनोज ठाकुर को खंड अधिकारी सीबीसीआईडी देहरादून के पद पर तैनात किया गया है।

error: Content is protected !!