हरिद्वार में भाजपा पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या, पुलिस प्रशासन में हड़कंप, घेराबंदी तेज

Listen to this article

हरिद्वार 28 दिसंबर 2023। हरिद्वार जनपद में बढ़ती क्राइम की घटनाएं जहां पुलिस के लिए चुनौती बनकर उभर रही हैं तो वहीं यह गली-गली में चर्चा का विषय भी बनी हुई है। हालत तो अब ऐसे हो चले हैं कि सत्ताधारी दल के नेताओं के परिजन भी सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला हरिद्वार जनपद के रुड़की से सामने आ रहा है जहां अपने कार्यालय में बैठे हुए भाजपा पार्षद के भाई की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

सूत्रों के मुताबिक भाजपा पार्षद मांगेराम के भाई जोगेंद्र रुड़की के पनियाला रोड स्थित अपने कार्यालय पर बैठे हुए थे। तभी तकरीबन लगभग 9:45 बजे बाइक सवार दो तीन लोग अचानक कार्यालय के अंदर घुस गए और गोलियां चला दी। वही गोली की आवाज सुनते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बदमाश पलक झपकते ही फरार हो गए। आनन फानन में कार्यालय पहुंचे परिजनों ने जोगेन्द्र को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि जोगेंद्र को चार-पांच गोली लगी है।

मामले की भनक लगते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और आल्हा अधिकारी रुड़की की ओर रवाना हो चुके हैं। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। बताया जा रहा है कि योगेंद्र प्रॉपर्टी का कारोबार करते थे। हालांकि उत्तराखंड में क्राइम की घटनाएं कितनी बड़ी चुनौती बनकर उभरी है इसका यह एक ताजा उदाहरण निकलकर सामने आया है।

error: Content is protected !!