हैदराबाद भेजे गए पेन ड्राइव, तथाकथित अश्लील वायरल वीडियो में भावना पांडे हुई हमलावर, क्या बोले कोतवाल

Listen to this article

हरिद्वार 8 दिसंबर 2023। उत्तराखंड की राजनीति में पिछले 24 घंटे में तथाकथित विडियो वायरल मामले से आए भूचाल में जहां पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा प्रेस वार्ता कर खानपुर से विधायक उमेश कुमार पर कई संगीन आरोप लगाए गए, तो वहीं अब इस मामले को लेकर हरिद्वार से जनता कैबिनेट पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडे भी मैदान में उतर गई है और शुक्रवार को रुड़की में प्रेस वार्ता कर उन्होंने मामले की जांच के साथ-साथ विधायक उमेश कुमार को हरिद्वार लोकसभा छोड़ने तक की बात कह दी।

वही आपको बता दे की हरि टीवी को सूत्रों से प्राप्त हुई एफआईआर की कॉपी के मुताबिक 26 नवंबर को खानपुर से विधायक उमेश कुमार की तहरीर पर रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। सिविल लाइन कोतवाल आरके सकलानी के मुताबिक उन्हें भावना पांडे व एक व्यक्ति द्वारा पेन ड्राइव दी गई थी। जिसको जांच के लिए हैदराबाद लैब में भेजा गया है। वहीं इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोभाल से भी उन्होंने जांच की मांग की है और प्राप्त शिकायत पत्रो के आधार पर वीडियो को सोशल मीडिया से हटवाने का अनुरोध किया है।

वही हरि टीवी को सूत्रों से प्राप्त हुए शिकायत पत्रों में बीते वीरवार को देहरादून के डालनवाला में भी अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने व महिलाओं के अपमान के संबंध में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है।

क्या है पूरा मामला

हरिद्वार से लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडे ने बताया था कि उन्हें पेन ड्राइव में एक वीडियो प्राप्त हुआ था। जिसकी गंभीरता को देखते हुए उन्होंने यह मामला डीजीपी के संज्ञान मिलने के साथ-साथ हरिद्वार पुलिस कप्तान को भी जांच के लिए भेजा था। वही बीते वीरवार को खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने देहरादून में प्रेस वार्ता कर विधायक उमेश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए और इस्तीफे की मांग कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया।

क्या कहते हैं विधायक उमेश कुमार के पीआरओ 

खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के पीआरओ के मुताबिक यह डीप व डॉक्टर्ड वीडियो है अथवा इस पर कार्रवाई की मांग के लिए पुलिस को तहरीर दे दी गई जिसपर मुकदमा दर्ज हो चुका है।

error: Content is protected !!