पहाड़ खोद के बनाई सुरंग, रेट माइनर्स की तरह की खुदाई, अवैध कब्जा सामने आने पर मचा हड़कंप, हरिद्वार का मामला

Listen to this article

हरिद्वार 2 दिसंबर 2023। हरिद्वार में अवैध अतिक्रमण पिछले कुछ समय से बड़ी समस्या बनकर सामने आया है, शहरों में जाम से लेकर, झुग्गी झोपड़ियां से फलने फूलने वाले नशे का कारोबार और बढ़ती क्राइम की घटनाएं इसका बड़ा उदाहरण है।उत्तरकाशी की सिल्कियारा टनल में रेट माइनर्स की खुदाई की तरह एक मामला हरिद्वार से सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है। मुनाफे के लिए एक दुकानदार ने लोगों की जान की परवाह न करते हुए हर की पौड़ी क्षेत्र में रातों-रात पहाड़ खोदकर अवैध कब्जा कर डाला। जिसका विडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले का संज्ञान लेते हुए हर की पौड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने पहुंचकर अवैध निर्माण कार्य रुकवा दिया और मामले की जांच भी की जा रही है। सरकार में मंत्री पद संभाले नेता कानून का उल्लघंन करने वालों को सख्त चेतावनी देते है लेकिन कुछ लोगों ने नियम कानून को ठेंगा दिखाया हुआ है, जिसका ये ताजा उदाहरण है। आपको बता दें कि इस इलाके में पहाड़ से कई बार बड़े बड़े बोल्डर गिरने से बड़े हादसे टले है, लेकिन गंभीर घटनाओं को भी दरकिनार करते हुए पहाड़ खोदकर अवैध कब्जा करने के लिए जी तोड़ मेहनत की जा रही थी। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। क्योंकि हर की पौड़ी उत्तराखंड ही नहीं देश का एक प्रमुख धार्मिक केंद्र है और उसके आसपास ऐसी घटनाएं किसी बड़े हादसे को दावत दे सकती हैं। हालांकि हर की पौड़ी क्षेत्र में अधिकांश दुकानें और होटल पहाड़ की जड़ में बने हुए है। जिस पर शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है और ना ही इन्हें यहां से हटाने का प्रयास विभाग द्वारा कभी किया गया हैं।

error: Content is protected !!