हरिद्वार 29 नवंबर 2023। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में गुरुकुल के छात्र को शिक्षक द्वारा पीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको हरिद्वार स्थित किसी गुरुकुल का बताया जा रहा है जिसपर हरिद्वार पुलिस ने संज्ञान लिया और मामले की जांच की गई तो, पाया गया की वीडियो हरिद्वार का नहीं है।
वीडियो कुछ माह पूर्व थाना सिंधौली जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश का है, जिस संबंध में थाना सिंधौली सीतापुर में मु0अ0सं0 342/23 दर्ज कर आरोपी शिक्षक सतीश निवासी सीतापुर, यूपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
वहीं हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा है कि बेवजह माहौल खराब करने वाले अपनी नियत सुधार लें वरना वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।