हरिद्वार 28 नवंबर 2023। देवी दुर्गा मठ मंदिर दिल्ली गेट गाजियाबाद जो प्राचीन मां बाला सुंदरी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है, की बसंत गली खड़खड़ी स्थित शाखा मंदिर के ब्रहमलीन महंत कृष्णानंद गिरि महाराज की पुण्यतिथि सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर विशाल संत समागम के रूप में मनाई गई। संत समागम में देश भर से आए संतों ने भाग लिया और महंत कृष्णानंद गिरि महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।
संत समागम के मुख्य अतिथि श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूनाइटिड हिंदू फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि महंत कृष्णानंद गिरि महाराज ने पूरे जीवन अधर्म के खिलाफ संघर्ष किया और सनातन धर्म को मजबूत करने का काम किया। संतों के जीवन का एकमात्र लक्ष्य धर्म की रक्षा कर समाज को सदमार्ग दिखाना होता है। अपने इस लक्ष्य को पूरा करते हुए ही संत परमात्मा के चरणों में लीन हो जाते हैं।
समाज व देश पर जब कभी भी कोई संकट आया तो रक्षा के लिए संत ही हमेशा आगे आए। आज जब सनातन धर्म के खिलाफ कुछ शक्तियां षडयंत्र रच रही हैं तो भी देश के संत ही इन शक्तियों को बेनकाब कर उनके षडयंत्र को विफल करने का काम कर रहे हैं। महंत कृष्णानंद गिरि महाराज की पुण्यतिथि पर धर्म की रक्षा का संकल्प लेना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना होगा।
महंत दुर्गा दास महाराज,जूना अखाड़ा के सचिव, ब्रहस्पति गिरि महाराज, महाकाल गिरि महाराज, दिल्ली से आए आनंदेश्वर नंद गिरि महाराज, मुकेशानंद गिरि महाराज, स्वामी दिनेश गिरि महाराज आदि भी मौजूद रहे। संत समागम के आयोजक प्राचीन मां बाला सुंदरी मंदिर के महंत गिरिशानंद गिरि महाराज ने सभी संतों का धन्यवाद किया। संत समागम के बाद भंडारे का आयोजन भी हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।