हरिद्वार 23 नवंबर 2023। बुधवार को हरिद्वार के गंगा घाट से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसे शासन प्रशासन में हड़कंप मचा दिया युक्त के साथ हरिद्वार घूमने आए विशेष समुदाय के युवक के साथ अभद्रता ही नहीं बल्कि उसके बाल तक मुंडवा दिए गए वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
बुधवार को कोतवाली हरिद्वार के विष्णुघाट हरिद्वार में युवतियों के साथ आए महफूज नि0 काशीपुर उधमसिंह नगर के साथ अज्ञात लोगों द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए युवक के सर के बाल उस्तरे से काट दिये गए थे।
प्रकरण में एसएसपी द्वारा कड़ा संज्ञान लेते हुए मामले में विधिक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
कप्तान के आदेश पर कोतवाली शहर हरिद्वार में मुकदमा दर्ज करने के साथ-साथ अभियुक्तों की पहचान की जा रही है।
पीड़ित मोहम्मद महफूज निवासी काशीपुर उधमसिंह नगर की तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 765/23 धारा 153ए, 323, 504, 506 भा0द0सं0 दर्ज किया गया है। अभियुक्तों की पहचान कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।