सीओ की पत्नी को बेटे ने उतारा मौत के घाट, फैली सनसनी

Listen to this article

देहरादून 18 नवंबर 2023। यूं तो अपने हत्याओं के कई मामले सुने होंगे, लेकिन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डालनवाला कोतवाली क्षेत्र के बलबीर रोड के जज क्वार्टर से इस वक्त हत्या की खबर सामने आने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि यूपी के मुरादाबाद में तैनात सीओ की पत्नी को उसके बेटे ने हीं मौके के घाट उतार दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में ड्यूटी पर तैनात सीओ ने जब घर पर फोन किया, तो फोन ना उठाने पर सीओ ने घर आकर देखा तो पत्नी जमीन पर लहूलुहान पड़ी थी।

सीओ के द्वारा दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। बताया जा रहा है की हत्यारोपी 30 वर्षीय आदित्य मानसिक रूप से बीमार है। बीती देर रात या सुबह हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। हत्यारोपी बेटे के हाँथो में भी कटे के निशान है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा महिला के शव का पंचनामा भरवाया जा रहा है। फिलहाल में आरोपी बेटे को पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

error: Content is protected !!