दीपावली मना रही बच्ची से छेड़छाड़, विरोध करने पर मां को जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

Listen to this article

ऋषिकेश 14 नवंबर 2013। जहां एक और देश दीपावली का जश्न मना रहा था, तो वही दूसरी ओर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला देहरादून के रायवाला से सामने आया है‌। जहां दीपावली की खुशियां मना रही 3 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ व बदतमीजी की गई। परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक रविवार को रायवाला के ग्राम हरिपुर कला में बच्चों के साथ दीपावली मना रही 3 वर्षीय बच्ची को पड़ोस में ही रहने वाला गोलू पुत्र अजब सिंह शराब के नशे की हालत में छत पर ले गया। व बच्ची के साथ छेड़छाड़ और बद्तमीजी करने लगा‌। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर बच्ची की मां छत पर पहुंची तो गोलू वहां से भाग गया। अथवा बच्ची ने जब अपनी मां को पूरी बात बताई तो मां ने गोलू का विरोध किया। तो गोलू ने बच्ची की मां को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं रायवाला निरीक्षक ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की बात कही है‌‌। इतना ही नहीं गोलू अपराधी किस्म का व्यक्ति है और पहले भी उस पर चोरी के आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं पूरे मामले में गोलू को जल्दी् ही गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

error: Content is protected !!