हरिद्वार 9 नवंबर 2023। हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित चंडी देवी पैदल मार्ग के पास जंगल में युक्ति का सब मिलने से सनसनी फैल गई मौके पर पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर जायज लिया और मामले में जांच की जा रही है।
वीरवार को श्यामपुर थाना क्षेत्रांतर्गत रोपवे से पहले चंडी देवी को जाने वाले पैदल मार्ग पर जंगल में संदिग्ध अवस्था में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई
और एसएसपी हरिद्वार समेत सीओ सिटी व अन्य पुलिस अधिकारियों एवं टेक्निकल यूनिट ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है और पुलिस जांच में जुट गई है। वही अभी तक मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है जिसके लिए भी प्रयास जारी हैं।