हरिद्वार 3 नवंबर 2023। दीपावली आने से पूर्व खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी मिलावट खोरों पर पैनी नजर लगाए हुए हैं। शुक्रवार तड़के सुबह 3 बजे जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएन जोशी के नेतृत्व में हरिद्वार जनपद में बाहर से आने वाले वाहनों की धर पकड़ के लिए एफडीए व एफडीए विजिलेंस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे रात के अंधेरे में एक बुलेरो वाहन से लगभग 4 कुंतल पनीर देहरादून ले जा रहे व्यक्तियों को पकड़ा।
संदेह के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा दो नमूने जांच हेतु सील पैक कर भेजे गए अथवा मौके पर पर 4 कुंतल पनीर नष्ट कराया गया।
हालांकि देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह कार्रवाई सिर्फ तुम्हारी सीजन में देखने को मिलेगी या यह पूरे साल भर यूं ही जारी रहेगी। क्योंकि हरिद्वार से ही गढ़वाल मंडल में मिलावटी सामान की बड़ी खेप एंट्री होती है। जो लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
तड़के सुबह खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की कारवाई, 4 कुंतल पनीर करवाया नष्ट
