ढोल नगाड़ों के साथ अपराधियों के घर पहुंची पुलिस, झूठे मुकदमे दर्ज करवाकर हुए थे फरार

Listen to this article

देहरादून 30 अक्टूबर 2023। दिनांक 06.02.2023 को मोबिन अहमद पुत्र मोयोद्दीन निवासी भगत सिंह कालोनी थाना रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उनके द्वारा अंकित किया कि उक्त तिथि को असद पुत्र शाहिद खान निवासी वाणी विहार थाना रायपुर देहरादून बिना अनुमति के अवैध तमंचा लेकर घर में घुस गया और गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने लगा, जिसे हमने घर पर पकड़ रखा है। प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गयी।

उक्त तिथि को ही द्धितीय पक्ष शाहिद अहमद पुत्र तौफिक अहमद निवासी भगत सिंह कालोनी रायपुर देहरादून ने प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया कि मोबिन पुत्र मोइनुद्दीन, शायदा पत्नी मोबिन व आदि के द्वारा उनके पुत्र असद को जबरदस्ती रास्ता रोककर उसे अपने घर में बन्दी बनाकर उसके साथ मारपीट, गाली गलौच की गयी है तथा उसे तमंचा दिखाकर डराना व झूठे केस में फंसाया जा रहा है। जिसमें तत्काल मुकदमा दर्ज कर विवेचना चौकी प्रभारी मालदेवता के सुपुर्द हुई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा मुकदमे की निष्पक्ष विवेचना कर गुण दोष के आधार पर निस्तारण करने हेतु दो टीमें गठित की गयी, पुलिस टीम द्वारा विवेचना में पाया गया कि मोबिन उसकी पत्नी शायदा, मुजाहिद, नाजमीन व नईम आदि ने षडयन्त्र के तहत शाहिल अहमद के पुत्र असद को झूठे केस में फंसाने की रंजीस रखते हुए अवैध तमंचा दिखवाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिस कारण मोबिन द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमे को समाप्त करते हुए दिनांक 05.10.2023 को अभियुक्त मोबिन व उसकी पत्नी शायदा को मु0अ0सं0 69/2023 में गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी गयी, किन्तु अभियुक्त गणों के लगातार फरार चलने पर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व सम्पत्ति कुर्की हेतु न्यायालय से कुर्की की उद्घोषणा प्राप्त कर आज दिनांक 30.10.2023 को अभियुक्त गणों के घर पर सम्पत्ति कुर्की की उद्धोषणा आदेश को चम्पा किया गया तथा अभियुक्तों के घर व आस-पास ढोल बजाकर मुनादी करायी गयी।

वांछित अभियुक्त :-

1- मुजाहिद पुत्र मोबिन निवासी जैन प्लाट रायपुर दे0दून

2- नाजमीन पत्नी मोबिन निवासी उपरोक्त

3- नईम पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी उपरोक्त

पुलिस टीम

1-वरि0उ0नि0 नवीन जोशी

2- उ0नि0 राजीव धारीवाल

3-हे0का0 त्रिभुवन सिंह

4-म0का0 शोभा

5-कानि0 दिनेश सिंह

error: Content is protected !!