हरिद्वार 21 अक्टूबर 2023। हरिद्वार में दिनदहाड़े हुई लूट और हत्या के मामले ने शहर में सनसनी मचा दी है। त्योहार सीजन में पुलिस के द्वारा किए जा रहे सुरक्षा के दावों पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। हरिद्वार में बढ़ते क्राइम की घटनाओं के बीच जहां रविवार को शंकर आश्रम स्थित अवधूत मंडल में गाड़ी ठीक कर रहे एक युवक पर बाइक सवार कुछ युवकों ने धक्का मुक्की करने के बाद हवाई फायरिंग कर फरार हो गए।
तो वहीं शुक्रवार को भी हरिद्वार के रानी गली स्थित शिवनगर में लूट की वारदात को अंजाम देने आए अपराधी ने महिला की हत्या कर दी। वही इस खबर के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और घटना की जानकारी मिलते ही हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल, एसपी क्राइम, एसपी सिटी सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे एवं जायजा लेने के साथ ही घटना का जल्द खुलासा करने के बात भी कही।
घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया जिसने साक्ष्य इकट्ठा करने का काम किया और स्नाइपर डॉग को भी क्षेत्र में घुमाया। आपको बता दे की रानी गली स्थित शिवनगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब कॉलेज से लौटे बेटे ने घर में अपनी मां को खून से लथपथ हालत में देखा। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी। इसके बाद तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
मौके पर पहुंचे पुलिस ने पुलिस अधिकारियों को घटना से अवगत कराया तथा खुद एसएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे एवं घर के अंदर हुई घटना का जायजा लिया। वहीं दिनदहाड़े हुए इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक अपराधी के गिरेबान तक पहुंच पाती है।