भेल में फिर सड़क पर चहल कदमी करता नज़र आया हाथी, विडियो वायरल

Listen to this article

हरिद्वार 17 अक्टूबर 2023। विगत दिनों हरिद्वार के भेल क्षेत्र में दिन के समय ही हाथियों का झुंड सड़क पर आने से अफरा तफरी का माहौल मच गई थी। वही हाथियों का झुंड सड़क पर देखकर लोग भी अचंभित और भयभीत हो गए थे। तो वही मंगलवार को भी हरिद्वार के भेल क्षेत्र में सुबह-सुबह फिर सड़क पर हाथी घूमता नजर आया है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हाथी की सूचना मिलने पर वन विभाग के टीम मौके पर पहुंची और सावधानी बरतते हुए हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ा गया। हरिद्वार के भेल क्षेत्र की बात करें तो कभी भी अस्पताल के पास गुलदार की दस्तक तो सड़कों पर हाथी देखकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। हालांकि अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन फिर भी हरि टीवी आपसे अपील करता है कि इस क्षेत्र में सावधानी बरतें।

error: Content is protected !!