ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में दुर्गा विसर्जन करने जा रहा है भक्तों पर चढ़ाई कार, दर्दनाक विडियो

Listen to this article

छत्तीसगढ़ : जशपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार ने दुर्गा विसर्जन करने जा रहे ग्रामीणों को कुचल दिया है. इस हादसे में 16 ग्रामीण घायल हो गए हैं. जिसमें से 5 लोगों की मौत की खबर है. लेकिन अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस घटना की दर्दनाक वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो आपको विचलित कर सकती है. घटना पथलगांव थाना क्षेत्र का है.

https://youtube.com/shorts/AgY78S9IWsM?feature=share

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जशपुर शहर में चक्काजाम कर आवगमन अवरुद्ध कर दिया है. सभी लोग दुर्गा विसर्जन करने जा रहे थे. तभी कार लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गई. 15 किलोमीटर दूर वाहन को पकड़कर ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि कार में भारी मात्रा में गांजा रखा गया था. जशपुर में फिलहाल तनाव की स्थिति है.

ग्रामीणों का कहना है कि 16 लोग घायल हुए हैं. जिसमें से 5 लोगों की मौत की खबर है. भीड़ इतना आक्रोशित है कि घायलों से किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है. कलेक्टर, एसपी और आलाधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है. भीड़ को कंट्रोल करने लाठीचार्ज की स्थिति निर्मित हो गई है. पत्थलगांव के सभी रास्ते को सील कर दिया गया है.

 

बताया जा रहा है कि जशपुर में उस भीड़ तक पहुंचने से पहले कार सवार ने एक व्यक्ति को कुचला था, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए भीड़ उसके पीछे भागी. तब कार सवार युवक ने वाहन की रफ्तार तेज कर दी. इतने में ही सामने माता का विसर्जन करने जा रहे भक्तों को कुचलते हुए आगे निकल गई.

error: Content is protected !!