मिनाक्षी बहुगुणा मिस फेयरवेल एवं रोहित यादव बने मिस्टर फेयरवेल, SDIMT में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

Listen to this article

हरिद्वार 5 मई 2024। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलोजी में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया, जिसका कोर्डिनेशन दिव्या राजपूत, मितांशी विश्नोई एवं कीर्ति चुग ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। डॉ0 जयलक्ष्मी, अशोक गौतम, दिव्या राजपूत, अंजुम सिद्दकी, मितांशी विश्नोई, कीर्ति चुग, पंकज चौधरी, हिमांशु सैनी, सुधांशु जगता द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।

इसके बाद अंतिम वर्ष वाले विद्यार्थियों का रैम्प वॉक, डांस व गेम्स आदि एक्टिविटियों द्वारा चयन किया गया।संस्थान की डायरेक्टर डॉ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। 

कार्यक्रम की एंकरिंग शैली शर्मा एवं श्रेया वार्षणेय द्वारा किया गया।‌ स्वागत समिति में अंजली राठी एवं उर्वशी रहे। इस अवसर पर अनुराग गुप्ता, धरणीधर वाग्ले, ज्योति राजपूत, धरणी धर वाग्ले, उमेश कुमार, अभिलाषा चौहान, देवेन्द्र सिंह रावत, आदि उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!