पेपर लीक कर बनाई गई 34 लाख से अधिक की अचल संपत्ति होगी कुर्क, DM ने जारी किए आदेश

Listen to this article

हरिद्वार 11 अक्टूबर 2023। बेरोजगार युवकों को शानदार ख्वाब दिखाकर ऐसे लोगों को ठगकर बेनामी सम्पत्ति जोड़ने वाले “नकल माफियाओं” पर लगाम लगाकर समाज को सशक्त एवं सकारात्मक संदेश देने के एसएसपी के स्पष्ट निर्देशों पर हरिद्वार पुलिस द्वारा की गई ठोस कार्यवाही के सकारात्मक पहलू अब नजर आ रहे हैं।

ताजा मामला गैंगलीडर व मास्टरमाइंड संजीव प्रकाश चतुर्वेदी पुत्र त्रिपुरारी व उसके गैंग से जुड़ा है। गैंगस्टर संजीव द्वारा अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ गिरोह बनाकर बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोक सेवा आयोग के माध्यम से होने वाली भर्तियों के प्रश्नों को लीक (आऊट) कर बड़ी रकम जुटाई गई।

उक्त रकम से गैंगलीडर संजीव चतुर्वेदी ने अपने नाम पर जगजीतपुर कनखल के महंगे स्थान में 150 वर्गमीटर जमीन व अपनी साली रूमा देवी के नाम बसेड़ा खादर लक्सर में 0.102 हेक्टर भूमि खरीदी। गैंग के अन्य सदस्य रामकुमार पुत्र सुग्गन सिंह द्वारा भगतनपुर आबिदपुर उर्फ इक्कड में करीब 186 वर्गमीटर जमीन क्रय की गई। हरिद्वार पुलिस की भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर नियुक्त प्रशासन की टीम द्वारा उक्त तीनों प्लॉट की कुल कीमत 34 लाख से अधिक (34,12,000/- रुपए) आंकी गई है।

गैंगलीडर एवं गैंग के विरुद्ध थाना कनखल पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए विवेचक नितेश शर्मा द्वारा धारा-14 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत प्रेषित रिपोर्ट पर जिलाधिकारी हरिद्वार श्री धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा उक्त तीनों भूखण्ड को कुर्क करने का आदेश जारी करते हुए तहसीलदार हरिद्वार व लक्सर को उक्त अचल सम्पत्ति का प्रशासक नियुक्त किया गया है।

स्पष्ट है कि एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में की जा रही इस कड़ी कार्रवाई से जहां माफियाओं के मंसूबों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा तो वहीं समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा।

error: Content is protected !!