हरिपुर कलां में ट्रक के चपेट में आने से स्कूली छात्र की मौत, तो रायवाला में डिवाइडर से टकराने पर एक युवक की मौत, एक की हालत गंभीर

Listen to this article

हरिद्वार 10 अक्टूबर 2023। देहरादून के रायवाला एवं हरिपुर क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 12 वर्षीय बच्चे एवं हरिद्वार निवासी एक युवक की मौत की खबर सामने आ रही है। इसके बाद दोनों क्षेत्रों में गम का माहौल है।

पहली घटना में स्कूली छात्र की मौत

सोमवार रात को हरिपुर के गोल कोठी के नजदीक साइकिल पर सवार 12 वर्षीय कृष्णा की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई। जिसके बाद क्षेत्र में मातम पसर गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और ट्रक ड्राइवर की तलाश करने लगे। लेकिन ड्राइवर ट्रक लेकर जा चुका था।

रायवाला एसएचओ होशियार सिंह के मुताबिक 12 वर्षीय कृष्णा पुत्र विपिन कश्यप निवासी हरिपुर कलां की सोमवार रात को ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई थी। जिसके बाद फरार ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मृतक के परिजनों ने तहरीर दी थी जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे जल्दी न्यायालय में पेश किया जाएगा। कृष्णा कक्षा 4 में पढ़ता था।

मंगलवार को सड़क हादसे में हरिद्वार निवासी युवक की मौत एक की हालत गंभीर

वहीं दूसरी घटना मंगलवार दोपहर 1:00 बजे के आसपास की है। जब रायवाला से हरिद्वार की और आ रहे स्कूटी सवार दो युवक अचानक सड़क के बीच डिवाइडर से टकरा गए।

जिसमें अंकुश यादव पुत्र विजयपाल यादव निवासी गुसाई गली पुरोहित भवन के पीछे खड़खड़ी हरिद्वार जनपद हरिद्वार उम्र 30 वर्ष की मौत हो गई है।

वहीं योगेश पुत्र सुरेश गिरी निवासी गुसाई गली भीमगोड़ा हरिद्वार उम्र 45 वर्ष की हालत गंभीर है जिनका एम्स में उपचार चल रहा है।

रायवाला एसएचओ होशियार सिंह के मुताबिक दोपहर लगभग 1:00 बजे के आसपास रायवाला स्टेशन के नजदीक स्कूटी सवार दोनों युवक डिवाइडर से टकराकर सड़क पर गिरे एवं उनके सर से काफी खून भी बह गया।

जिसके बाद आनन फानन में एंबुलेंस की मदद से दोनों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान 30 वर्षीय अंकुश ने दम तोड़ दिया। तो वहीं 45 वर्षीय सुरेश गिरी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

error: Content is protected !!