योगा एक्सप्रेस में बैठे यात्रियों से मोतीचूर रेलवे स्टेशन पर डंडा मार कर लूटा फोन, खड़खड़ी निवासी एक गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

Listen to this article

हरिद्वार 16 सितंबर 2023। दिनांक 15/09/2023 को क्षितिज कुमार निवासी सोलापुर महाराष्ट्र द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि, दिनांक 15/9/ 2023 को योग नगरी एक्सप्रेस में यात्रा के समय मोतीचूर रेलवे स्टेशन के निकट अज्ञात लड़कों द्वारा डंडे से वार कर मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने सम्बन्धित तहरीर के आधार पर थाना जीआरपी हरिद्वार पर मु0अ0सं0- 85/2023 धारा-392 दर्ज किया गया। घटना के अनावरण हेतु अजय गणपति कुंभार, पुलिस अधीक्षक रेलवेज के आदेशानुसार व अरुणा भारती, अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, साथ ही एसओजी जीआरपी को भी अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के क्रम में घटना का खुलासा करते हुए गठित टीम ने दिनांक 15/9/2023 को मुकदमा उपरोक्त सम्बन्धित अभि

1- अनिकेत उर्फ अंशुल पुत्र भोला लाल निवासी कुंज गली कोतवाली- नगर जिला -हरिद्वार – उम्र- 21वर्ष को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर मुकदमा उपरोक्त संबंधित लूटे गए के मोबाइल सहित धारा-392/411 IPC गिरफ्तार किया गया। मुकदमा में संबंधित 2 अन्य अभि० अभी फरार चल रहे है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। गिरफ्तार अभि को न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त :-

अनिकेत उर्फ अंशुल पुत्र भोला लाल निवासी कुंज गली कोतवाली- नगर जिला -हरिद्वार – उम्र- 21वर्ष

पुलिस टीम :-

1. उ०नि० विनय मित्तल एसओजी प्रभारी जीआरपी हरिद्वार

2. अ०उ०नि० हरीश बिजलवान थाना जीआरपी हरिद्वार

3. हे०का० श्याम दास थाना जीआरपी हरिद्वार।

4. हे०का० अमित शर्मा एसओजी टीम हरिद्वार

5 का० दीपक चौधरी एसओजी टीम हरिद्वार

6. का० विनीत चौहान एसओजी टीम हरिद्वार

error: Content is protected !!